फेडरर को ध्वस्त कर जोकोविच 8वीं बार फाइनल में

मेलबोर्न। टेनिस के दो लीजेंड खिलाडिय़ों सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच जिस महामुकाबले की उम्मीद की जा रही थी उसे गत चैंपियन जोकोविच ने अपने जबरदस्त खेल से पूरी तरह एकतरफा बना। दूसरी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड फेडरर को गुरूवार को लगातार सेटों में 7-6(1), 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच अब अपने आठवें खिताब तथा नंबर एक रैंकिंग से मात्र एक जीत दूर रह गए हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने छह बार के पूर्व चैंपियन फेडरर से रोड लेवर एरेना में यह मुकाबला दो घंटे 28 मिनट में जीता। जोकोविच का फाइनल में पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और सातवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।
पांचवीं सीड थिएम ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड स्पेन के राफेल नडाल को क्वार्टरफाइनल में हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि ज्वेरेव 15वीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचे थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports