कैदखाने से बरामद मानव अवशेष 250 से अधिक लोगों के हो सकते हैं

सोल। दक्षिण कोरियाई शहर ग्वांग्जु के एक पुराने कैदखाने से बरामद हुए मानव अवशेषों का संबंध 1980 में सरकार-विरोधी विद्रोह के दौरान की गई घातक कार्रवाई में मारे गये 250 से अधिक लोगों से हो सकता है।
सोमवार को मीडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।  दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार ये मानव अवशेष उस समय बरामद हुए थे जब एक सरकारी परियोजना पर काम चल रहा था। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि ये अवशेष करीब 80 लोगों के हैं जिनमें 41 कैदी थे।  इसके बाद नेशनल फॉरेंसिक सर्विस ने इस पर काम किया और अनुमान लगाया कि इन मानव अवशेषों का संबंध जनरल चुन डो-ह्वान के नेतृत्व वाली सैन्य सरकार के खिलाफ ग्वांग्जु की जनता के विरोध के दौरान 1980 में लापता हुए लोगों से हो सकता हे।  एजेंसी के अनुसार नेशनल फॉरेंसिक सर्विस की योजना फरवरी की शुरुआत तक इन अवशेषों की पहचान पूरी करना है जिसके बाद सही तथ्यों के बारे में बताया जाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports