भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 5% रहने का अनुमान: विश्व बैंक

वॉशिंगटन। विश्व बैंक ने 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कम होकर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, उसने कहा है कि अगले साल 2020-21 में आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर 5.8 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। विश्व बैंक की बुधवार को जारी हालिया 'वैश्विक आर्थिक संभावनाएं रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के ऋण वितरण में नरमी जारी रहने का अनुमान है, इसके चलते भारत की वृद्धि दर 2019-20 में पांच प्रतिशत तथा 2020-21 में सुधरकर 5.8 प्रतिशत रह सकती है। वहीं, विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में बांग्लादेश की जीडीपी विकास दर 7% से ऊपर तथा पाकिस्तान की 2.4% रहने का अनुमान जताया है। उसने कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र के ऋण वितरण में नरमी से भारत में घरेलू मांग पर पर काफी असर पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, 'भारत में ऋण की अपर्याप्त उपलब्धता तथा निजी उपभोग में नरमी से गतिविधियां संकुचित हुई हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर के पांच प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। सरकार ने विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन को इसका कारण माना है। यह 11 साल की सबसे धीमी वृद्धि दर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports