पंचहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy xCover Pro

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन गेजेक्सी एक्स कवर प्रो लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले फिनलैंड में उपलब्ध होगा। फिनलैंड में इस फोन को 499 यूरो यानी लगभग 39,600 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह फोन यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाया है। यह स्मार्टफोन आईपी 69 रेटिंग के साथ आता है यानी यह फोन शॉकप्रूफ और वॉटरप्रूफ है।

किसी भी मौसम में करेगा काम

यह फोन बेहद ठंडे और नम मौसम में भी काम करता है। खासतौर पर आर्मी के लिए बनाए गए इस फोन में वेट टच और ग्लोव मोड के साथ आता है। फोन में फ्लैशलाइट और टेक्स्ट मेसेज क्रिएट करने के लिए दो डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। बात करें सॉफ्टवेयर की तो फोन में नॉक्स सिक्यॉरिटी प्लेटफॉर्म दिया गया है। पेमेंट मैनेजमेंट और बारकोड स्कैनर्स के लिए फोन में mPOS दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports