एशियाई देशों में चीन की 'साइबर जासूसी, गिरफ्तारियों से खुला राज!

काठमांडू। नेपाल पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए काठमांडू में करीब 120 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सब नेपाल में साइबर अपराध में लिप्त बताए गए. इसके साथ ही यह बहस फिर शुरू हो गई कि हमेशा शांति की बात करने वाला चीन क्या एशियाई देशों में जासूसी करवाता है. दरअसल, नेपाल से पहले भी कई देशों में चीन के नागरिक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जा चुके हैं और गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू में पकड़े गए लोगों के साथ नेपाल पुलिस ने लैपटॉप भी बरामद किए हैं. बीते एक साल में एशिया भर से सैकड़ों चीनी नागरिकों को साइबर अपराधों के आरोपों में पकड़ा गया है. वे जहां भी पकड़े गए वहां आपराधिक गतिविधियां ही करते पाए गए. पिछले दिनों फिलीपींस में पुलिस ने 342 चीन नागरिकों को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि वे बिना लाइसेंस जुए की गतिविधियां चला रहे थे.  सितंबर में फिलीपींस में ही पांच चीनी नागरिकों को एटीएम हैक कर उससे पैसे चुराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports