सोना-चांदी खरीदना फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 116 रुपये तक बढ़ गया है. वहीं, इंडस्ट्रियल डिमांड बढऩे से घरेलू बाजार में चांदी के दाम एक दिन में ही 454 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी और देशभर में शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना व चांदी, दोनों कीमती में तेजी देखने को मिली. इसके पहले मंगलवार को दोनों धातुओं में तेजी दर्ज की गई थी. बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था. मंगलवार को सोने की कीमतों में 191 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा होने के बाद लागातार दूसरे कारोबारी दिन कीमतों में तेजी का दौर जारी रहा. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 116 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 39,630 रुपये हो गया है. इसके पहले मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 39,514 रुपये था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports