छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया बदली, पहले 100 अंक का फिजिकल टेस्ट


  • राज्य में होनी है 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
  • अब 100 की जगह 200 अंकों की होगी पूरी परीक्षा
  • 100 अंक शारीरिक दक्षता व 100 अंक रिटन टेस्ट के

रायपुर। छत्तीसगढ़  में पुलिस (Police) के करीब तीन हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती (Recruitment) के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) में बदलाव (Change) किया गया है। अब पुलिस में चयन के लिए शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency) का पैमाना  अहम होगा। भर्ती प्रक्रिया  से जुड़े पुलिस केे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब अभ्यर्थियों को पहले 100 अंक का फिजिकल एिफिशिएंसी  टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट पांच भागों में होगा।

यानी हर भाग में 20-20 अंक होंगे। ऊंची कूद पर 20 अंक, 100 मीटर दौड़-20 अंक, 800 मीटर दौड़-20 अंक, लंबी कूद- 20 अंक और गोला फेंक पर 20 अंक होंगे। यह टेस्ट पास करने के बाद 100 अंकों की लिखित परीक्षा भी होगी। सूत्रों के मुताबिक, बोनस अंकों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को 10 तक बोनस अंक भी दिए जाएंगे। लेकिन उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा  पास करना अनिवार्य होगा ही।

  • 2018 की भर्ती से पहले भी थी यही प्रक्रिया

सूत्रों ने बताया कि राज्य में 2018 की पुलिस भर्ती (जो निरस्त कर दी गई है) के पहले भी यही प्रक्रिया  हुआ करती थी। 2018 की भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट  पर अंक नहीं दिए गए थे। अथ्यर्थियों के तय समय में दौड़ पूरी करने पर उन्हें लिखित परीक्षा के लिए क्ववालीफाई माना गया था। लिखित परीक्षा 100 अंकों की थी। जबकि इस बार परीक्षा (फिजिकल व रिटन मिलाकर) कुल 200 अंकों की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports