राज्य के लिए रेड अलर्ट : कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी


रायपुर । राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेण्ड्रारोड, झारसुगुड़ा से होते हएु कम दबाव क्षेत्र के मध्य को पार करते हुए उत्तरी तटीय ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल के गांगई क्षेत्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र सतह से 2.1 की ऊंचाई पर बनी हुई है। इधर कल बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तरी तटीय ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल के गांगई वाले इलाके के ऊपर बना हुआ था। एक चक्रवाती सिस्टम जो कि समुद्र सतह से 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है के साथ मिल रहा है और इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर कल पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती सिस्टम आज मानसूनी द्रोणिका के साथ मिल गया है। इधर मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस समय प्रदेश के निकट बने शक्तिशाली सिस्टम के असर से राज्य में चौतरफा बारिश हो रही है। इस बारिश से अब प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में अल्पवर्षा के आंकड़े काफी हद तक पूरा हो जाएगा। राजधानी रायपुर में भी इसका खासा असर देखने को मिला है और कल रात से हल्की से मध्यम बारिश तथा आज सुबह करीब दो घंटे तक तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports