पुलिस हिरासत में अमित जोगी, फर्जी जाति प्रमाणपत्र का मामला


बिलासपुर ।  फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को बिलासपुर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अमित जोगी पर अपनी नागरिकता को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक मरवाही सदन से पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया है.  सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफि स का घेराव किया था, साथ ही अमित जोगी के खिलाफ गौरेला में 420 का मामला सभी दर्ज है।
थाने में हुई शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान की गलत जानकारी दी थी. इस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 3 फरवरी को मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती भी दी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports