दंतेवाड़ा में 12 हजार से अधिक जवान करायेंगे सुरक्षित-शांतिपूर्ण मतदान


जगदलपुर ।  अगले दिनों में दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव होने हैं और यह उपचुनाव न केवल कांग्रेस वरन भाजपा तथा भाकपा के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण है। इसके अलावा दंतेवाड़ा का क्षेत्र नक्सली हिंसा से ही ग्रस्त है। इस स्थिति में यहां शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान कराने चुनाव आयोग के साथ-साथ सुरक्षा बलों के सामने भी बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सशस्त्र बलों के 12 हजार से अधिक जवान पूरे क्षेत्र में सजग रह कर सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए नियुक्त किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में बताया कि वर्तमान में सीआरपीएफ के 34 कंपनियां और जिला बल के 2000 हजार जवानों सहित करीब 6000 जवान सुरक्षा के कार्य में लगे हुए हैं। उपचुनाव को देखते हुए 6000 और जवानों की तैनाती की मांग की गई है। यदि इस मांग को चुनाव आयोग से स्वीकृति मिल जाती है तो क्षेत्र में 12000 से अधिक जवान यहां सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे। इन जवानों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मतदान दलों सहित अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलियों पर नियंत्रण पाने और उनकी कोई भी वारदात करने की कोशिश पर सजगता के साथ जनता की भी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports