विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने किया ग्राम रोझी स्थित नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण



  • समारोह स्थल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के भी स्टाल लगे


कोरिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोझी में सुराजी ग्राम योजनांतर्गत गौठान लोकार्पण कार्यक्रम में नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समारोह स्थल में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा ठेठरी, तसमई, जर्दा, फरा, बडा, चिला, मालपुआ जैसे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल भी लगाये गये, जिससे नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर श्री के.डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि डॉ.महंत ने गौठान लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ सरकार हमेषा जनता के साथ उसके सुख-दुख में भागी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की सरकार बनते ही कर्ज माफी, धान एवं तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य बढोत्तरी, बिजली बिल हाफ जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आगे भी आमजन के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और लोगों को आगे आकर उनका लाभ लेने का आग्रह किया। इसी तरह कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमरो और कलेक्टर ने भी गौठान लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गौठान एवं चारागाह निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.महंत ने सर्वप्रथम गौ-माता की पूजा अर्चना की। इसके पूर्व उन्होंने समारोह में लगाये गये छत्तीसगढी व्यंजनों एवं गाय के लिए चारे की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक, जन्म/जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, स्पेयर पंप, राजमिस्त्री टूल किट, खिलाडियों को पुरस्कार, आईष बाक्स, सायकल, पौधा वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा शीशम, आम, मुनगा जैसे पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेष दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports