मतगणना गुरुवार को, सभी तैयारियां पूरी


नयी दिल्ली । लाेकसभा चुनाव के सभी सात चरण समाप्त हो गये हैं और गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। निर्वाचन आयोग उन सभी केंद्रों पर तैयारियों की निगरानी कर रहा है जहां 542 लोकसभा सीटों और चार विधानसभा सीटाें के लिए 23 मई की सुबह से मतगणना होने वाली है। जिलाधिकारियों और सभी संंबंधित अधिकारियों को मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी जरूरी इंतजामों की हर पल की जानकारी देने के निर्देश दिये गये हैं। आयोग के निर्देशानुसार, वीवीपैट पर्ची से वोटों के मिलान और सत्यापन के लिए पांच मतदान केंद्रों को औचक आधार पर चुना जायेगा। वीवीपैट सत्यापन प्रक्रिया में चार से पांच घंटों का समय लग सकता है। आयोग के सूत्रों ने कहा, “इस बार लगभग सभी परिणाम वास्तविक समय पर हमारी वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर उपलब्ध होंगे। मतगणना के दिन केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है, वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनावों के लिए 55 लाख ईवीएम का उपयोग किया है।” सूत्रों ने बताया कि जिलों में मतगणना कर्मियों को सभी आवश्यक प्रशिक्षण दिये गये हैं और छद्म अभ्यास भी करवाया गया है। असिस्टेंट रिटर्निंग अॉफिसर उनके कामों की निगरानी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports