विद्युत सुविधाओं के लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूरा करें : भूपेश बघेल


रायपुर । राज्य में विद्युत सुविधाओं के लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी पारेषण पर अब फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में विद्युत सेवा की सुलभ व्यवस्था बनाने के लिए त्वरित कदम उठाने पर जोर दिया ाहै। श्री बघेल ने निर्देश दिया है कि घरेलू, कृषि, वाणिज्यिक या औद्योगिक किसी भी प्रकार के उपभोक्ताओं को अंतिम बिन्दु तक विद्युत उपलब्ध कराने में आने वाली बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जाए साथ ही दो-तीन वर्षों की मांग का अनुमान लगाकर भी कार्य किया जाए। इस प्रकार 1000 करोड़ रूपये से अधिक लागत की करीब 03 दर्जन परियोजनाएं चिन्हांकित की गई है जिन्हें एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाना है। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 तक की भी आवश्यकताओं के अनुरूप भी योजनाओं पर कार्य शुरू किए जाने का निर्देश जारी किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports