जीएसटी चोरी मामला: लोहा कारोबारी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए


रायपुर । करोड़ों की जीएसटी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए लोहा कारोबारी पंकज अग्रवाल को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद प्रकाश दीक्षित की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 
विदित हो कि जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 8 मई को तेलीबांधा वीआईपी तिराहे स्थित कारोबारी के दफ्तर में दबिश दी और लोहा कारोबारी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले भी यहां दबिश देकर टैक्स चोरी पकड़ी थी। इसके बाद बकाया टैक्स की गणना करने के बाद नोटिस जारी किया गया था। साथ ही कारोबारी को जमशेदपुर स्थित जीएसटी दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था। लेकिन कारोबारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया। लगातार जारी नोटिस के बाद भी आरोपी द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर आज उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर करीब 58 करोड़ की जीएसटी चोरी करने का आरोप है। । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports