उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों में बन सकते हैं शीतलहर के हालात



रायपुर । राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो राज्य में हवा की दिशा में निरंतर हो रहे बदलाव के बीच राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इसकी मुख्य वजह आसपास के राज्यों में बनने वाले चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका है। हाल ही में उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान की ओर बने चक्रवाती सिस्टम के असर से प्रदेश में आ रही उत्तर-पूर्वी हवा की दिशा बदल दी। हिमालय के साथ ही जम्मू-कश्मीर में हुई जोरदार बर्फबारी के बाद चक्रवाती सिस्टम के असर से हवा की दिशा में अचानक फिर से बदलाव आ गया। यही वजह है कि उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवा के असर से राज्य में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है। हालांकि यह ऋतु परिवर्तन का समय है, लिहाजा इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव होना सामान्य बात है। लेकिन राज्य में लगातार बदल रही हवा की दिशा के चलते ही तापमान में निरंतर बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इधर मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 12.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में सबसे कम 7.3, बिलासपुर में 10.0, पेण्ड्रारोड में 8.0 तथा जगदलपुर में 11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports