नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में संलग्र 3 वाहन जलाए


नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में संलग्र एक जेसीबी समेत 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नक्सली ठेकेदार के मुंशी अर्जुन मंडल को अगवा कर अपने साथ बंधक बनाकर ले गए, जिसे बाद में रिहा कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुरूसनार थाना क्षेत्र के बासिंग केम्प के निकट ग्राम कुंदला में प्रधानमंत्री सडक़ रोजगार योजना के तहत सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। पुलिस कैम्प से लगभग चार किलोमीटर दूर कार्यस्थल पर आज 15-20 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद जेसीबी ओर दो ट्रेक्टर का डीजल टेंक फोडकऱ उसमें आग लगा दी। तत्पश्चात कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों को मारपीट कर भगाया और मुंशी अर्जुन मंडल को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। बाद में उसे मारपीट कर रिहा कर दिया। नक्सलियों ने कर्मचारियों को धमकी दी वे काम बंद कर दें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।   घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि मौके की ओर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports