वेलेन्टाइन डे की तैयारियां युवा कर रहे जोर शोर से


  • वेलेन्टाइन डे 14 को
  • सुरक्षा के होंगे चाक चौबंद इंतजाम, अपराधिक तत्वों के खिलाफ हरकत करने पर होगी कार्यवाही
रायपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं का इंतजार अब खत्म होने को है। युवाओं का पसंदीदा दिन वेलेन्टाइन डे 14 फरवरी को है। उक्त दिवस की तैयारियां युवा जोर शोर से कर रहे है। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए शहर के बाजार, माल्स आदि में नये गिफ्टों की रैंज मित्रता के इस पर्व को और अधिक खुशहाल बनाने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष भी म्यूजिकल स्टूमेन्ट, फ्रैंडशिप बेन्ड, आकर्षक घडिय़ां, परफ्यूम्स, ग्रीटिंग कार्ड, गुलाब आदि की बिक्री जोर शोर से होने की संभावना है। स्कूल कालेजों कोचिंग सेन्टरों में 14 फरवरी को नये लिबास में पहुंचकर युवक-युवतियां न केवल एक दूसरे को लाल गुलाब गिफ्ट करेंगे वरन कई आकर्षक स्थलों पर उस दिन केक कटने की तैयारियां भी की जा रही है। 
वेलेन्टाइन डे के दिन पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किये है। 14 फरवरी को शहर के सभी बाग-बगीचों, रेस्टोरेन्ट, माल्स में सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी संबंधित थानों को दिये है। वेलेन्टाइन डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने युवाओं से सुनसान स्थल में न जाने का आग्रह करते हुए शांति पूर्वक मित्रता के इस पर्व को मनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports