चुनाव संपन्न, मतगणना को चंद दिन पर दफ्तर में काम-काज ठप


मुंगेली। जिले में चुनावी खुमार शासकीय कार्यालयों में अब तक नहीं उतर पाया है, पिछले माह के 20 नवंबर को सपन्न हुए मतदान के बाद भी अधिकांश कार्यालयों में अधिकारी नजर नहीं आ रहे है कुछ कार्यालयों में अधिकारी उपस्थित हैं भी तो कार्यो का संपादन नहीं हो पा रहा है। गुलजार रहने वाला कलेक्टरेट कार्यालय विरान नजर आ रहा हैै। जिले के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां खत्म हो गई है, आने वाले 11 दिसम्बर को परिणाम भी सामने आने को हैं, परंतु मतदान तिथि खत्म होने के उपरांत भी जिला मुख्यालय में पसरा सन्नाटा आज भी आचार संहिता लागू होना बया करता है, कि अधिकारी वर्ग आज भी चुनावी वातावरण में कार्य कर रहे हैं, अधिकांश विभागों में पसरा सन्नाटा अधिकारियों की अनुपस्थिति को दर्शाता है, जिसके कारण कार्यालयो में आने वाले हितग्राहियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और ज्यादातर कार्य पूर्ण होने की उम्मीद से आने वाले हितग्राहियों को मायूस हो कर जान पड़ रहा है, ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी विभाग में कुछ ही समय के लिए आते है, बिलासपुर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लगभग 4 बजे से ही वापसी के लिए बसों का इंतजार करते देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports