पेयजल पाईप फटने से दुकान का शटर तोड़कर निकला पानी 


  • मार्केट क्षेत्र में तीन फीट से अधिक पानी भरा 
भिलाई । दुर्ग जिले के भिलाई नेवई थाना अंतगर्त टंकी मरौदा मार्केट में एक दुकान के अंदर से शटर तोड़कर पानी की तेज बहाव के चलते पूरे मार्केट में तीन फीट तक पानी भर गया। दुकान के अंदर से अचानक पानी बहते देखकर लोग हैरान हो गये। लोगों ने दुकान की अंदर से पानी बहने की जानकारी नगर निगम तथा साडा विभाग को दिया।
टंकी मरौदा मार्केट में एक दुकान की शटर के नीचे से पानी निकलने से लोग आश्चर्य चकित हो गये। पानी का बहाव इतना तेज था की दुकान की शटर तोड़ते हुये पानी बाहर सड़क पर बहने लगा,देखते ही देखते पानी का बहाव से मार्केट में तीन फीट के आस पास आधा किलो मीटर तक पानी भर गया। जैसे ही इसकी जानकारी आस पास के लोगों को पता चला मार्केट में पहुंचकर भीड़ लगा दिये। दुकान के अंदर से पानी निकलने की जानकारी लोगों ने नगर निगम को दिया तो पता चला कि बीएसपी के द्वारा सेक्टरों में सप्लाई के लिये सालो पहले पाईप लाईन बिछाया गया था पाईप लाईन दुकान के नीचे से गया था वह बहुत पुराना होने के चलते पाईप फट गया व दुकान के अंदर से पानी की तेज बहाव होना शुरु हो गया। पेयजल पाईप फटने की सूचना नगर निगम व अन्य विभाग अधिकारियों को दी गई है। आस पास के लोगों ने पानी निकासी के लिये दुकान के पीछे बने नाले में बहने के लिये रास्ता बनाया है उसके बाद से मार्केट में भरे पानी की निकासी हो पाई है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports