इंडोनेशिया में सुनामी से 43 की मौत, 584 घायल


जकार्ता । इंडोनेशिया के पश्चिम में जावा और सुमात्रा के मध्य स्थित सुन्दा जलसंधि क्षेत्र में सुनामी आने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गयी और 584 घायल हो गये। सुनामी के कारण 430 मकान, नौ होटल और 10 पोत पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं।
इंडोनेशिया की आपदा शमन एजेंसी के अनुसार सुनामी शनिवार रात स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 27 मिनट पर सुन्दा के जलसंधि समेत बांटेन प्रांत के पांडेगलांग एवं सेरांग जिलों और लाम्पुंग प्रांत के दक्षिण लाम्पुंग से टकरायी।
प्रशासन ने आशंका जतायी है कि अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फटने से और समुद्र के नीचे भूस्खलन होने का कारण समुद्र की लहरें ऊंची उठी और उसने सुनामी का रूप ले लिया।
इंडोनेशिया के मौसम और भूगोल एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने पत्रकारों को कहा कि सुनामी का कारण अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फूटना है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने श्री कर्णावती के हवाले से कहा, “हमारा अनुमान है कि ज्वालामुखी फूटने से समुद्र के नीचे जमीन की परत खिसक गयी जिसके परिणामस्वरूप सुनामी आयी है।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports