ड्रोन कैमरे में कैद हुए नक्सली, दंतेवाड़ा के बासुर इलाके में गांव में मौजूद


दंतेवाड़ा। कल पहले चरण के मतदान से पहले ही बस्तर नक्सलियों ने गांवों में अपनी पैठ जमा ली है। बस्तर में नक्सली हलचलें अचानक तेज हो गयी है। पूरे दिन नक्सलियों की मौजूदगी और घटनाक्रम नजर आया। बीजापुर में जहां जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, तो वहीं कांकेर के कोयलीबेड़ा में एक बीएसएफ  जवान शहीद हो गया। इधर दंतेवाड़ा में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली है। सैंकड़ों की संख्या में नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद हुए हैं। दरअसल दंतेवाड़ा में पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के ठीक पहले ड्रोन को उड़ाया गया था। ड्रोन कैमरे में काफी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी दिखी। ये सभी नक्सली बासुर थाना क्षेत्र के कोसलनार गांव के करीब दिखे।
हालांकि जैसे ही ड्रोन की आवाज नक्सलियों ने सुनी, नक्सलियों में हड़कंप मच गया और वो इधर-उधर भागने लगे। ड्रोन में नक्सलियों के भागने और गांवों के अलग-अलग घरों में छुपने की भी तस्वीर कैद हुई है। इधर नक्सलियों की भारी संख्या में मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने भी इलाके में सर्च आपरेशन चलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports