पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मध्य प्रदेश में कर रहे चुनाव प्रचार


कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जहां विभिन्न पार्टियों के नेता एवं प्रत्याशी अब छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विजय दिलाने निकल पड़े हैं। पार्टी में प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की जिम्मेदारी सौंपी है और ननकीराम अपने समर्थकों के साथ शहडोल के ग्रामीण अंचलों में विशेषकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लगातार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं1 खबर है कि ननकीराम कंवर को शहडोल जिले के जयसिंह नगर विधानसभा, जैतपुर विधानसभा के बाद व्यवहारी विधानसभा में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां ननकीराम आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। आदिवासी समाज के लोग पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आ रहे हैं और ननकीराम पार्टी के समर्पित सिपाही की तरह अपनी पूरी ताकत भाजपा प्रत्याशी को जिताने में लगा रहे हैं जिसका व्यापक प्रभाव व्यवहारी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शरद कॉल के पक्ष में देखने को मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान में ग्राम सेमरा, करकी, छुदा सहित आस पास के ग्रामो मे लगातार प्रवास किया जा रहा है।
आदिवासी वर्ग क ा ग्राम छुदा वोट ना डालने का मन बना लिया था पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के समझाने से वे लोग वोट देने को तैयार हुए और भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए संकल्प भी लिया गया पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के साथ कोरबा से आकाश सक्सेना व अनिल चौरसिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी खडानन सिंह, शेषमणिसिंह कंवर, विवेक तिवारी, रवि शुक्ला, रामदास, विघनेश्वर सिंह, द्रोणसिंह, विनोद सहित काफी संख्या में वरिष्ठ आदिवासी योन समर्थक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports