दीपिका की शादी की रस्‍मों में मेहमानों को परोसी गई ये खास थाली




मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले दीपिका पादुकोण के बेंगलुरु स्थ‍ित घर में शादी से पहले की पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। बीते दिन ही दीपिका ने पारंपरिक नंदी पूजा में हिस्सा लिया।





उस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं। वहीं हाल ही में नंदी पूजा के बाद गणेश जी की पूजा की गई। जिसमें परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हुए। हाल ही में इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान मेहमानों को कोंकणी थाली में कई पकवान दिए गए। इस थाली में दालीतॉय, बीबे उपकड़ी, कोसमबारी आद‍ि सर्व किए गए।



बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी सिंधी और कन्नड़ रीति रिवाजों से होगी। सूत्रों के मुताबिक शेफ्स के साथ एक करार किया गया है, जिसमें ये शर्त होगी कि वे जो भी रेसिपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और नहीं दोहराएंगे।



इसके लिए एक ल‍िखि‍त बॉन्ड साइन किया गया है। ये सभी पकवान बेहद खास होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने Villa del Balbianello में शादी करने का फैसला किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports