क्या आपने कभी पूछे हैं अपने पार्टनर से ये 7 नॉटी सवाल?



अगर आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक और मस्तीभरा समय बिताने का सोच रहे हैं तो आप उनसे कुछ सवाल पूछे सकते हैं। जी हां, अपने पार्टनर से कुछ नॉटी सवाल पूछकर आप अपनी बोरिंग शादीशुदा लाइफ में रोमांस का तड़का लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रोमांस का तड़का लगाने के लिए आप अपने पार्टनर से किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं।

-सबसे फ्लर्टिंग कॉम्पलिमेंटअपने पार्टनर से पूछे कि उन्हें आज तक उन्हें सबसे फ्लर्टिंग कॉम्पलिमेंट कौन-सा मिला है। फिर चाहे वो किसी ने भी क्यों न दिया हो।



-लव मेकिंग के दौरान एम्बेरसिंग मूमेंट
मस्ती करने के लिए अपने पार्टनर से यह भी जरूर पूछें कि लव मेकिंग के दौरान उनका ‘Oops’ Moment कौन-सा रहा है।

-क्या तुम भी फैंटसीज करती हो?

यदि आप सोचते हैं कि महिलाओं में फैंटसी नहीं रहती है तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। आप चाहें तो अपनी पार्टनर यह सवाल भी पूछ सकते हैं।

-आज तुम मुझे किस नाइटवियर में देखना पसंद करोगे?

आप पार्टनर से यह सवाल पूछकर रात को उनकी पसंदीदा ड्रैस पहन सकती है।



-तुम्हे मेरी आंखों और होंठों में से क्या पंसद है?
आप अपने पार्टनर से इस तरह का नॉटी सवाल पूछकर भी माहौल को रोमांटिक बना सकते हैं।

-मेरे साथ आपका फेवरेट मूमेंट

आप पार्टनर से पूछें कि ऐसी शरारत है, जो आप चाहकर भी मेरे साथ करने से रोक नहीं सकते। चाहें वो कोई नॉटी फैंटसी हो या फिर मेरा प्यार से गाल खींचना।

-तुम मुझे सपनों में कैसे देखना चाहते हो?

पार्टनर से आप ये भी पूछ सकते हैं कि तुम मुझे अपने सपनों में कैसे देखना चाहते हो? वैसे एक बात बताओं क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती भी हूं?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports