राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, मोदी देश के चौकीदार नहीं, अंबानी के चौकीदार हैं


रायपुर । छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रावस पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव आगाज किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने नीरव मोदी और राहुल चौकसी को चोर कहा। उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी ने देश का 35 हजार करोड़ रुपये चोरी कर भागा है। श्री गांधी ने कहा कि दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं ने बैंक अकाउंट नंबर बताया, जिसमें पैसे ट्रांसफर किया गया था, लेकिन उनकी खबर मीडिया में नहीं दिखाई गई।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की बेटी के आईसीआईसीआई के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये गये हैं। इसी के बाद राफेल मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की नकल करते हुए कहा कि चौकीदार ने 526 करोड़ के राफेल हवाई जहाज को 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। यहीं नहीं राफेल बनाने का ठेका हिंदुस्तान एयरनोटिकल लिमिटेड से छिनकर अंबानी को दिया। जबकि अंबानी को विमान बनाने का थोड़ा सा भी अनुभव नहीं था। खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी के बयान पर भी राहुल गांधी ने उन्हें घेरा। राहुल ने कहा कि वो जनता के चौकीदार नहीं है, बल्कि अंबानी के चौकीदार हैं। राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि अगर कांग्रेस की सरकार आयी तो किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक में भी यही कहा था.. और वहां करके दिखाया। छत्तीसगढ़ में भी वैसा ही करेंगे। राहुल ने कहा कि यहां भी छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ  किया जायेगा। ये उनपर कोई अहसान नहीं होगा, ये उनका हक होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports