मंथ एनिवर्सरी न मनाने से नाराज़ होकर जान दे दी; एक महीने पहले की थी लव मैरिज



उन्नाव।  उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दही थाना इलाके के आवास विकास कॉलोनी में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध तरीके से लटका हुआ मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की की शादी को कल ही एक महीना पूरा हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लड़की के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, आवास विकास के रहने वाले सूरज सिंह और पास में रहने वाली स्वेच्छा वर्मा के बीच सोशल मीडिया के ज़रिए प्रेम संबंध बने थे। कोरोना काल में स्वेच्छा के पिता मनोज वर्मा की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह घर पर ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाकर परिवार का खर्च चला रही थी।


धीरे-धीरे सूरज और स्वेच्छा की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। 4 दिसंबर, 2025 को दोनों ने धूमधाम से लव मैरिज की। हालांकि, किसी को नहीं पता था कि शादी की पहली 'मंथली एनिवर्सरीÓ ही स्वेच्छा की जि़ंदगी का आखिरी दिन होगी।


घटना वाली रात यानी शादी के पहले महीने के जन्मदिन पर स्वेच्छा ने अपने भाई वैभव वर्मा को फ़ोन करके कुछ सामान मांगा था। लेकिन कुछ देर बाद उसने सामान लाने से मना कर दिया। इसके बावजूद वैभव केक और चॉकलेट लेकर अपनी ससुराल चला गया था। वैभव के मुताबिक, उस समय सब कुछ नॉर्मल लग रहा था और उसने अपनी मजऱ्ी से किसी परेशानी या झगड़े का जि़क्र नहीं किया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports