वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ईरानी सरकार को सीधी चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ चेतावनी दी है कि अगर ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को अधिकारियों ने बेरहमी से दबाने की कोशिश की या प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका चुपचाप नहीं बैठेगा, अमेरिका सीधी कार्रवाई भी करेगा। साथ ही, ईरानी लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा है। वह रेडियो होस्ट ह्यूग हेविट से बात कर रहे थे।
ट्रंप ने कहा, मैंने उनसे कहा है, वहां बहुत दंगे हो रहे हैं। अगर वे प्रदर्शनकारियों को वैसे ही मारना शुरू कर देंगे जैसे दंगों के दौरान मारे जाते हैं, तो हम उन्हें कड़ी सज़ा देंगे।
...तो इसके भयानक नतीजे होंगे -
दरअसल, ईरान में पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट ने कहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में अब तक करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जब हेविट ने इस पर सवाल उठाया, तो उन्होंने कहा कि कुछ मौतें भगदड़ के कारण हुईं। इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि, ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर ईरान हिंसा के रास्ते पर चला गया, तो उसे इसके भयानक नतीजे भुगतने होंगे।
हमारा देश एक महान देश था..
इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि ईरान में प्रदर्शनकारियों के लिए उनका क्या मैसेज होगा? ट्रंप ने कहा, हमें (ईरान के लोगों को) आज़ादी पर पक्का यकीन होना चाहिए। हम बहादुर लोग हैं। हमारे देश के साथ जो हुआ है, वह शर्मनाक है। हमारा देश एक महान देश था। रज़ा पहलवी के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, इस समय मेरा रेज़ा पहलवी से मिलने का कोई इरादा नहीं है। मैंने उन्हें देखा है। वह एक महान इंसान हैं। मुझे नहीं लगता कि अभी उनसे मिलना सही होगा। मुझे लगता है कि हमें सबको मौका देना चाहिए और देखना चाहिए कि कौन आगे आता है।
