ट्रेड डील पर यूएस मिनिस्टर का सनसनीखेज दावा- मोदी ने कभी ट्रंप को कॉल नहीं किया, अब अमेरिका...



वॉशिंगटन। इंडिया और स् के बीच जिस ट्रेड डील की बहुत चर्चा थी, उसके पूरा न होने के पीछे एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है। यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को कॉल नहीं किया, इसी वजह से यह डील फाइनल स्टेज तक नहीं पहुंच पाई। पॉडकास्ट इंटरव्यू में लुटनिक के इस खुलासे से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में बड़ी बहस छिड़ गई है।

हॉवर्ड लुटनिक के मुताबिक, उन्होंने खुद भारत और यूएस के बीच ट्रेड डील का ड्राफ्ट तैयार किया था। दोनों देश एक एग्रीमेंट के बहुत करीब थे। हालांकि, ऐसी बड़ी डील के लिए दोनों देशों के टॉप लीडर्स के बीच डायरेक्ट कम्युनिकेशन की ज़रूरत होती है। लुटनिक ने कहा, मैंने डील तैयार की थी, लेकिन उसके लिए मोदी को ट्रंप को कॉल करने की ज़रूरत थी। भारतीय पक्ष इस कम्युनिकेशन के लिए बहुत उत्सुक नहीं था और मोदी ने कॉल नहीं किया। नतीजतन, डील वहीं रुक गई।

क्या अमेरिका पीछे हट गया?

लुटनिक ने आगे बताया कि जिन शर्तों पर पहले बात हुई थी, वे अब खत्म हो चुकी हैं। जब भारत ने कुछ दिनों बाद उनसे फिर से संपर्क किया, तो लुटनिक ने साफ कहा कि वह ट्रेन अब स्टेशन से निकल चुकी है। इसका मतलब है कि यूएस अब उन पुरानी शर्तों पर सहमत होने को तैयार नहीं है।

भारत-यूएस रिश्तों में तनाव की वजहें

ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत पर 500 प्रतिशित टैरिफ (टैक्स) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। खास तौर पर, कहा जा रहा है कि यूएस भारत के रूस से लगातार कच्चा तेल खरीदने और चीन के साथ उसकी कुछ पॉलिसी से परेशान है। लुटनिक ने पहले भारत को 'टैरिफ किंगÓ कहा था और मार्केट खोलने की मांग की थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports