भारत की फटकार के बाद एलन मस्क पीछे हटे; आपत्तिजनक, अश्लील कंटेंट तुरंत हटाएंगे


नई दिल्ली। जैसे ही भारत ने 'ग्रोक' जैसे सोर्स के ज़रिए एक्स प्लेटफॉर्म पर पब्लिश हो रहे आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट पर कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी, 'एक्स' के चीफ एलन मस्क बैकफुट पर आ गए हैं। ऐसे कंटेंट को अब तुरंत हटा दिया जाएगा, और 'एक्स' ने घोषणा की है कि ऐसे लोगों के अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिए जाएंगे। मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 2 जनवरी को ङ्ग को फटकार लगाई थी और 'ग्रोक' जैसे एक्स से बने कंटेंट पर कड़ी आपत्ति जताई थी। 


उसके बाद 'एक्स' के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स डिपार्टमेंट की तरफ से साफ किया गया कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना इजाज़त और अश्लील कंटेंट तुरंत हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्स ने चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक कंटेंट बनाने या अपलोड करने वाले लोगों के अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिए जाएंगे। एलन मस्क ने दावा किया था कि जो लोग ग्रोक का गलत इस्तेमाल करेंगे, उन्हें उसी तरह सज़ा दी जाएगी जैसे गैर-कानूनी कंटेंट बनाने वालों को दी जाती है। मस्क की बात को दोहराते हुए, ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।


नहीं तो, कानूनी कार्रवाई की जाएगी, 'एक्स' का दावा है

हम गैर-कानूनी कंटेंट पर कार्रवाई करते हैं, जिसमें बच्चों के यौन शोषण का मटीरियल भी शामिल है। हम वह कंटेंट हटा देते हैं। हम संबंधित अकाउंट को हमेशा के लिए बंद भी कर देते हैं। अगर ज़रूरी हुआ, तो हम लोकल सरकारों या कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ काम करते हैं। इसलिए, जो कोई भी गैर-कानूनी कंटेंट बनाने के लिए ग्रोक का इस्तेमाल करेगा, उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, एक्स का दावा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports