'वोट चोरी' देशद्रोह का जुर्म है! राहुल गांधी ने महाराष्ट्र इंक केस पर हमला किया



मुंबई। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के मतदान के दिन सामने आई इरेज़ेबल इंक का मुद्दा अब नेशनल पॉलिटिकल मोड़ ले चुका है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की है। राहुल गांधी ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा, "वोट चुराना एक देशद्रोही अपराध है," और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लगा दिया।

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर 'गैसलाइटिंगÓ का आरोप

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्सÓ पर एक न्यूज़ रिपोर्ट का जि़क्र करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग नागरिकों को गुमराह कर रहा है, उससे लोकतंत्र में हमारा भरोसा पूरी तरह खत्म हो गया है। वोट चुराना एक देशद्रोही अपराध है। राहुल गांधी के इस बयान ने एक बार फिर महाराष्ट्र में लोकल बॉडीज़ के चुनावों की ट्रांसपेरेंसी पर चर्चा शुरू कर दी है।

Óइरेज़ेबल इंकÓ का मुद्दा क्या है?

मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज़रूरी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए गुरुवार (15 जनवरी) को वोटिंग हुई थी। इस दौरान वोटर्स की उंगलियों पर लगी इंक आसानी से मिटने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रेसिडेंट राज ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर एडमिनिस्ट्रेशन को आड़े हाथों लिया था। विपक्ष ने दावा किया था कि इंक सैनिटाइजर, नेल पॉलिश रिमूवर या सिंपल एसीटोन से निकल रही थी।


उद्धव ठाकरे का कड़ा रुख

उद्धव ठाकरे ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर दिनेश वाघमारे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकरे ने कहा कि इलेक्शन कमिश्नर खुलेआम रूलिंग भाजपा-शिंदे गुट का साथ दे रहे हैं, और उनके सस्पेंशन की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह डेमोक्रेसी की हत्या की कोशिश है।

इलेक्शन कमीशन की सफाई और जांच का आदेश

बहस बढ़ता देख स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इलेक्शन कमिश्नर दिनेश वाघमारे ने साफ किया कि, "2011 से हम 'मार्कर पेनÓ टाइप की इंक इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दावा कि इस इंक को मिटाया जा सकता है, गलत है। हालांकि, लोगों में कन्फ्यूजन पैदा करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।" कमीशन ने यह भी कहा है कि सिर्फ इंक मिटाने का मतलब यह नहीं है कि कोई दोबारा वोट दे पाएगा, क्योंकि वोटिंग भी लिखकर रिकॉर्ड होती है।


पॉलिटिकल माहौल गरमाया

जहां वर्ली जैसे हाई-प्रोफाइल चुनाव क्षेत्रों में आदित्य ठाकरे की इज्जत दांव पर लगी है, वहीं मुंबई में इंक को लेकर कन्फ्यूजन ने महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच विवाद को और तेज कर दिया है। अब जब राहुल गांधी इस मामले में कूद पड़े हैं, तो इस बात की संभावना है कि यह मुद्दा पार्लियामेंट में भी उठाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports