-कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी लव लाइफ़ को लेकर ख़बरों
बॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी लव लाइफ़ को लेकर ख़बरों में हैं। सारा अली खान, अनन्या पांडे और हाल ही में श्रीलीला जैसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुडऩे के बाद, कार्तिक का नाम अब एक विदेशी ब्यूटी के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज़ ने कार्तिक की जि़ंदगी में किसी खास के होने की बात को और हवा दे दी है।
कार्तिक आर्यन नए साल के मौके पर गोवा में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सनसेट एन्जॉय करते हुए अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं। हालांकि, असली ट्विस्ट तब आया जब रेडिट पर करीना कुबिलियट नाम की एक महिला की फोटोज़ वायरल हुईं। कार्तिक और करीना दोनों ने जो फोटोज़ शेयर की हैं, उनमें बैकग्राउंड में एक ही 'वॉलीबॉल कोर्ट' दिख रहा है। दोनों अपने बीच बेड पर एक ही टॉवल रखे दिखे। दोनों ने एक ही समय पर गोवा के एक ही बीच की फोटोज़ पोस्ट की थीं।
फॉलो-अनफॉलो का खेल!
फैंस ने न सिर्फ फोटोज़ पर, बल्कि उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज़ पर भी नजऱ रखी। सामने आए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन पहले करीना को फॉलो कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही लिंक-अप की अफवाहें फैलने लगीं, उन्होंने उन्हें अनफॉलो कर दिया। पता चला है कि करीना ने कार्तिक को भी अनफॉलो कर दिया है। इससे फैंस का शक और बढ़ गया है।
आखिर यह 'मिस्ट्री गर्लÓ कौन है?
करीना कुबिलियट को एक मॉडल माना जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि कार्तिक और वह कैसे मिले और क्या उनके बीच दोस्ती से ज़्यादा कुछ है।
