बलौदाबाजार के रियल स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 6 की मौत, 5 घायल, गर्म लोहा मजदूरों पर गिरा



हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी, कलेक्टर एसपी भी मौके पर पहुंचे

- तकनीकी सिस्टम फेल होने और भारी दबाव से यह हादसा हुआ


बलौदाबाजार-रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार में रियल इस्पात संयंत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान ब्लास्ट होने से छह मजदूरों की मौत हो गई। मृतक दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना भाटापारा ग्रामीण थाने क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित प्लांट की है।

घायलों को सबसे पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी समेत पुलिस बल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि तकनीकी सिस्टम फेल होने और भारी दबाव से यह हादसा हुआ। कलेक्टर सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हुए हैं। 


ये लोग हुए घायल

मोटाज अंसारी, 26 वर्ष, बढ़ई सेंटर- एमएस

सराफत अंसारी, 32 वर्ष, बढ़ई एमएस

साबिर अंसारी, 37 वर्ष, बढ़ई-एमएस

कल्पू भुइया, 51 वर्ष,  हेल्पर

रामू भुइया, 34 वर्ष, हेल्पर


घायल मजदूरों को बिलासपुर रेफर किया 

जिला कलेक्टर सोनी ने बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाका यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर (ष्ठस्ष्ट) में हुआ और गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कलेक्टर ने बताया कि पांच घायल मजदूरों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।


जांच और कार्रवाई के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना की जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।



सीएम साय ने जताया शोक 

बलौदा बाजार के बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट की घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। इस हादसे में 6 श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि 5 घायलों को बिलासपुर उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदना। इस दुख की घड़ी में उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और हादसे के कारणों की तथ्यपरक जांच के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार पीडि़त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

- विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports