मिशन बंगाल; अमित शाह ने बनाई स्ट्रैटेजी, हिंदुत्व के मुद्दे पर ममता बनर्जी का सामना करेंगे...



कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी बैकग्राउंड में, शाह सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं और राज्य में  भाजपा की लोकल लेवल की स्थिति का आकलन करने और चुनावों के लिए एक ठोस स्ट्रैटेजी पर काम करेंगे। इस दौरे के दौरान, वह राज्य में पार्टी पदाधिकारियों से भी मिलेंगे।


दिल्ली-बिहार के बाद मिशन बंगाल...

 

दिल्ली और बिहार में चुनाव के बाद अब भाजपा का पूरा ध्यान उन राज्यों पर है जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। अगले साल देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री खुद मैदान में उतर चुके हैं।


चार राज्यों का दौरा; बंगाल से शुरुआत


अमित शाह ने असम, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु, इन चार राज्यों का दौरा किया है, जहां अगले साल चुनाव होंगे। असम में दो दिन की गहरी बातचीत के बाद अमित शाह सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल पहुंचे। वह जनवरी के पहले हफ्ते में तमिलनाडु और फिर केरल जाएंगे।


कोलकाता में दो दिन का स्टे


अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह मंगलवार और बुधवार को दो दिन कोलकाता में रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोलकाता ऑफिस भी जाएंगे। इसके जरिए बंगाल चुनाव के लिए एक डिटेल्ड प्लान तैयार किया जाएगा।


भाजपा के कोर ग्रुप के साथ मंथन


सोमवार रात बंगाल पहुंचते ही अमित शाह ने भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में चुनाव की स्ट्रैटेजी और ऑर्गनाइज़ेशनल तैयारियों पर गहरी चर्चा हुई। मंगलवार को वह कोर ग्रुप के साथ पार्टी के दूसरे सीनियर नेताओं से बातचीत करेंगे और फिर कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।


मंदिर जाकर संघ ऑफिस जाएंगे


मंगलवार शाम को अमित शाह कोलकाता के मशहूर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद वह आरएसएस के कोलकाता ऑफिस जाएंगे और संघ के सीनियर अधिकारियों के साथ बंगाल से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली से उत्साह


बुधवार को अमित शाह कोलकाता में भाजपाकार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि यह आने वाले विधानसभा चुनावों के बैकग्राउंड में कार्यकर्ताओं में जोश और एनर्जी भरने की कोशिश है।


Óहिंदू पहचानÓ होगा बड़ा मुद्दा


भाजपा2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में 'हिंदू पहचानÓ के साथ-साथ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और वहां के राजनीतिक हालात को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। इस बैकग्राउंड में, अमित शाह का बंगाल दौरा राज्य की राजनीति में भाजपा की आक्रामक भूमिका का साफ संकेत दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports