कांग्रेस का जवाब- मोदी की 85% विदेश यात्राएं सत्र के दौरान
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल की विदेश यात्रा को लेकर उनकी आलोचना की है। कंगना रनोट, संजय जायसवाल समेत कई भाजपा सांसदों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मतलब 'लीडर ऑफ पर्यटनÓ होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग (पार्टी करने वाले नेता हैं)। संसद सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, फिर भी राहुल 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं। फिर भाजपा की ओर से विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?
शहजाद पूनावाला ने राहुल की यात्रा पर कहा- राहुल गांधी नॉन सीरियस नेता है। लोग वर्क मोड में हैं, उनका वैकेशन मोड चल रहा है। मुझे नहीं पता कि वो जर्मनी क्यों जा रहे हैं। हो सकता है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने जा रहे हों। वे छुट्टी मनाने और भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जा रहे हैं।
