-गवाहों की गवाही के बाद इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा
-विधायक ईश्वर साहू के लगाए आरोप का जिक्रनहीं
रायपुर । चर्चित बिरनपुर कांड में सीबीआई की जांच पूरी हो चुकी है। कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया गया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा करते हुए यह स्पष्ट किया है कि बिरनपुर कांड राजनीतिक हत्याकांड नहीं था। इसमें किसी भी तरह की कोई राजनीतिक साजिश सामने नहीं आई है। चार्जशीट में सीबीआई ने कहीं भी अंजोर यदु के नाम की भूमिका को उल्लेखित नहीं किया। जबकि विधायक ईश्वर साहू आरोप लगाते रहे हैं कि अंजोर यदु की भूमिका हत्याकांड के पीछे किसी न किसी रूप में रही है। अब इस मामले में गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज होंगे। गवाहों की गवाही के बाद इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा। लेकिन ये बाद की खबर होगी, आज की जो खबर वो है सीबीआई की चार्जशीट, जिसमें विस्तार से सीबीआई ने घटना विवरण प्रस्तुत करते हुए अपनी जांच की बिंदुओं को विस्तार से उल्लेखित किया।
क्या है बिरनपुर हत्याकांड ?
बता दें कि 8 अप्रैल 2023 के दिन दो गुटों में हुए झगड़े के बीच भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। मामले ने तूल पकड़ा। विवाद को धार्मिक रंग देने के प्रयास भी हुए। कथित तौर पर झगड़ा बच्चों की मारपीट से शुरू हुआ। बवाल इतना हुआ कि गांव में कुछ घर जला दिए गए। इसके 2 दिन के बाद गांव के ही रहीम (55) और उसके पुत्र ईदुल मोहम्मद (35) की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई थी। गांव में तो 2 सप्ताह तक कफ्र्यू लगा रहा। भुनेश्वर की हत्या मामले में भी 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
गृहमंत्री ने की थी सीबीआई जांच की घोषणा
विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि, मामले में जिनके खिलाफ उचित प्रमाण मिले वो जेल में हैं। जिनके संदर्भ में ऐसा नहीं है, उसकी विवेचना जारी है। सरकार की तरफ से जवाब आने के बाद जब दुबारा ईश्वर साहू ने न्याय दिलाने की बात कही। तब गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह एक पराक्रमी पिता का दर्द है और उस दर्द को हमें समझना चाहिए। इसके बाद उन्होंने सदन से मामले कीसीबीआई जांच की घोषणा की। इसके बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर गृहमंत्री ने स्पष्ट किया था कि जांच केवल भुनेश्वर साहू की हत्या की ही होगी। सीबीआई जांच की घोषणा के बाद 27 अप्रैल 2024 को सीबीआई पहली जांच के लिए बिरनपुर पहुंची। इस दौरान टीम ने बेमतरा, साजा और बिरनपुर जाकर स्थानीय अधिकारियों से मामले की चर्चा भी की। पुलिस विवेचना के बिन्दुओं की पूरी जानकारी लेकर सीबीआई ने नए सिरे से तमाम पहलुओं की जांच शुरु कर दी थी।