बीजापुर से यूपी के तीन फेरीवाले लापता अपहरण का शक, जांच में जुटी पुलिस



  बीजापुर ।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर से तीन फेरीवाले रहस्यमय तरीके से गायब होने से इलाके में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा कि तीनों फेरीवाले उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे. परिजनों ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने तीनों का अपहरण किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा व भोपालपट्टनम एरिया से तीन फेरीवाले गायब हुए हैं। दो फेरीवाले अल्ताप और शोएब लगभग 12 दिन पहले बासागुड़ा के पूसबाका से लापता हुए हैं. वहीं इमरान मद्देड़ क्षेत्र से गायब हुए हैं।  परिजनों और साथियों को आशंका है कि नक्सलियों ने शंका के आधार पर तीनों का अपहरण किया है। इस मामले में बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे थाने में सिर्फ एक फेरीवाले का भोपालपटनम थाना में मुसाफिरी दर्ज है। बाकी ग्राम पंचायतों के सरपंचों के माध्यम से पतासाजी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports