नई दिल्ली। देश का मोबाइल फ़ोन निर्यात सितंबर में पिछले साल की तुलना में 95 प्रतिशत बढ़कर 1.8 अरब डॉलर से ज़्यादा हो गया है। यह जानकारी इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन द्वारा दी गई है। अगस्त और सितंबर पारंपरिक रूप से निर्यात के लिए धीमे महीने होते हैं, लेकिन इस महीने की मज़बूत वृद्धि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को दर्शाती है। अप्रैल और सितंबर के बीच मोबाइल फ़ोन का निर्यात 13.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 8.5 अरब डॉलर था।
अमेरिका ने वर्ष की पहली छमाही में अनुमानित 9.4 अरब डॉलर का निर्यात किया। यह लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस बार अमेरिका का निर्यात 70 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 37 प्रतिशत था। भारत का मोबाइल फ़ोन उद्योग तेज़ी से प्रगति कर रहा है। विकास के अगले चरण में इस स्तर और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने की हमारी क्षमता इस स्तर और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने पर निर्भर करेगी।