नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। अब तक के 16 सीजऩ में टीम इंडिया ने 8 बार यह टूर्नामेंट जीता है। अज़हरुद्दीन समेत तीन कप्तान ऐसे हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दो बार जीत हासिल की है। एशिया कप टूर्नामेंट में कप्तानी के ख़ास रिकॉर्ड पर एक नजऱ भारतीय टीम ने 1984 में एशिया कप टूर्नामेंट के पहले सीजऩ में खिताब जीता था। भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट सुनील गावस्कर के नेतृत्व में जीता था।
मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1991 और 1995 में एकदिवसीय एशिया कप जीता। सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2000 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2010 में एकदिवसीय प्रारूप में एशिया कप जीता।
धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2016 में टी20 एशिया कप भी जीता। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम को एकदिवसीय और टी20 दोनों प्रारूपों में जीत दिलाई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 और 2023 में दो बार एशिया कप जीता। 2022 में, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 प्रारूप में एशिया कप खेला। इस बार रोहित शर्मा के पास धोनी की बराबरी करने का मौका था। लेकिन भारतीय टीम ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
