टीम इंडिया से नंबर एक गेंदबाज़ 'आउट'; पांड्या को बड़ी पारी खेलने का मौका, लेकिन...



नई दिल्ली। पुरुषों के टी20 एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉडर्: इस सीजऩ एशिया कप के मैच टी-20 फ़ॉर्मेट में खेले जाएँगे। यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2024 के टी20 विश्व कप के बाद से, टीम इंडिया लगातार छोटे प्रारूप में धमाल मचा रही है।


पंड्या के पास बड़ी पारी खेलने का मौका, लेकिन...

इस बार हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। फिलहाल टी20 एशिया कप में नंबर एक गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर है। भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से ही नहीं, बल्कि टी20 एशिया कप में भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। पांड्या के पास उन्हें पीछे छोड़कर नंबर एक बनने का मौका है। हालाँकि यह रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के लिए आसान लग रहा है, लेकिन एक विकेट उनके आड़े आ सकता है।

भुवनेश्वर कुमार नंबर वन

एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। अब तक हुए दो सीजऩ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार के खाते में 13 विकेट हैं। लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए हार्दिक पांड्या के पास उनसे आगे निकलने का मौका है। लेकिन उनके साथ-साथ राशिद खान की भी नजऱ इस रिकॉर्ड पर होगी।

हार्दिक पांड्या और राशिद खान के बीच कड़ी टक्कर

इस सीजऩ में एशिया कप टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या नंबर वन होंगे या राशिद खान का दबदबा रहेगा। अब तक दोनों ने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में 11-11 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए दोनों को 3-3 विकेट लेने होंगे। आगे चलकर इन दोनों में से जो सबसे ज्यादा विकेट लेगा, वह टी-20 एशिया कप में नंबर वन गेंदबाज होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports