नई दिल्ली । टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में सेलेक्टर्स की बैठक हुई। इसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे। बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया।
बता दें कि टी-20 वल्र्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है। कीवी टीम ने अनुभवी केन विलियमसन को कप्तान बनाया है। वहीं, आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। जहां दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को कप्तानी सौंपी है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने जॉस बटलर को कमान सौंपी है।
ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। नौ जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान से उसका मुकाबला होगा। इसके बाद भारत 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।
टी नटराजन और संदीप भी थे चर्चा में
टी-20 वल्र्डकप में पेस बैटरी के तौर पर बुमराज के साथ सिराज और अर्शदीप को मौका मिला है। हालांकि चर्चा में टी नटराजन और संदीप शर्मा भी थे। लेकिन इन दोनों को निराशा का सामना करना पड़ा है।
शिवम दुबे की क्या होगी भूमिका
शिवम दुबे को टीम इंडिया में चुना तो गया है, लेकिन हार्दिक पांड्या के रहते उन्हें जगह मिलेगी यह एक बड़ा सवाल है। वजह, उपकप्तान होने के चलते पांड्या को बाहर बिठाना इतना आसान नहीं होगा।
हार्दिक को उपकप्तानी क्यों
माना जा रहा है कि यह लांग टर्म के हिसाब से लिया गया फैसला है। सेलेक्टर्स रविंद्र जडेजा के साथ जाना नहीं चाहते थे। संजू सैमसन रेगुलर है नहीं। केएल राहुल टीम में नहीं हैं। सूर्य कुमार को बना सकते थे, लेकिन अनुभव के मामले में हार्दिक भारी पड़ गए।
अक्षर पटेल को इसलिए मिली जगह
अक्षर पटेल को उनकी बैटिंग क्षमता के चलते टीम में जगह मिली है। माना जा रहा है कि अगर रविंद्र जडेजा क्लिक नहीं कर पाते हैं तो अक्षर को मौका दिया जाएगा। वजह, दोनों की सिमिलर स्किलसेट है।
चर्चा तक ही रह गए मयंक यादव
मयंक यादव को लेकर काफी चर्चाएं थीं। माना जा रहा था कि अपनी रफ्तार और एक्यूरेसी के दम पर वह टी-20 वल्र्ड कप में जगह बना लेंगे। लेकिन अभी उनके लिए मौका नहीं बन पाया है।
रवि विश्नोई पर चहल को तवज्जो
भारतीय टीम में रवि विश्नोई को लिए जाने की भी चर्चा थी। लेकिन युजवेंद्र चहल की हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें इग्नोर कर पाना संभव नहीं था।
केएल राहुल की इसलिए नहीं मिली जगह
केएल राहुल को जगह नहीं मिलने पर हालांकि कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि केएल राहुल संजू सैमसन के सामने रेस हार गए। संजू ने इस आईपीएल सीजन में जबर्दस्त परफॉर्म किया है।
रिंकू सिंह के बाहर होने पर हैरानी
रिंकू सिंह ने भले ही बैकअप प्लेयर के तौर पर जगह बनाई है, लेकिन अंतिम 15 में उनकी जगह नहीं बनने पर एक्सपट्र्स काफी हैरानी जता रहे हैं।
रोहित-विराट नहीं करेंगे ओपन?
टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि यहां पर रोहित और यशस्वी ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करेंगे।
कौन देगा बुमराह का साथ
भारतीय टीम की पेस बैटरी भी चिंता का विषय होगी। सेलेक्टर्स के सामने चैलेंज है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथी के तौर पर किसका चयन करें।
रोहित पर मुरली का शॉकिंग स्टेप
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अपनी पसंद की टीम इंडिया घोषित की है। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा को बैटिंग ऑर्डर में पांचवें स्थान पर धकेल दिया। ओपनर के तौर पर उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम दिया है।
