'बैंक ऑफ इंडिया को आयकर विभाग ने भेजा 1,128 करोड़ का डिमांड नोटिस



-30 मार्च को बैंक को आयकर विभाग की असेसमेंट यूनिट से डिमांड नोटिस मिला 

 

मुंबई। बैंक ने कहा कि 30 मार्च 2024 को प्राप्त डिमांड नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 156 के उल्लंघन से संबंधित है। यह डिमांड नोटिस बैंक के वित्तीय परिचालन और अन्य कार्यों को प्रभावित नहीं करेगा। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इस नोटिस के खिलाफ  आयकर आयुक्त (अपील), राष्ट्रीय फेसलेस अपीलीय केंद्र (एनएफएसी) के पास अपील करने की तैयारी कर रहा है।

 

बैंक का यह भी तर्क है कि अपीलीय अधिकारियों के पहले के निर्णयों के मद्देनजर उसके मामले पर कानूनी और तार्किक तरीके से बहस करने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है। इसलिए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है. इस बीच, सोमवार को शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर 2.44 प्रतिशत बढ़कर 140.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports