राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह हिस्सेदारी बनी रॉकेट, खरीदने के लिए उमड़े निवेशक


कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह तिमाही नतीजे हैं

 मुंबई। राकेश झुनझुनवाला समर्थित ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक Nazara Technologies के शेयर की कीमत में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी सोमवार को एनएसई पर शेयर 16.12 फीसदी की तेजी के साथ 615.55 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर शेयर 16.52 फीसदी की तेजी के साथ 617.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। जुलाई 2022 में एनएसई पर स्टॉक ने 52-सप्ताह के निचले स्तर 475.05 रुपये को छुआ। ताजा भाव को देखते हुए यह शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 30.04 फीसदी ऊपर है।


ये है तेजी की वजह- कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह तिमाही नतीजे हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी ने अपने क्त1 के नतीजे घोषित किए। इसके बाद आज के शुरुआती कारोबार में Nazara Technologies का शेयर भाव 625.50 पर पहुंच गया। शुक्रवार को शेयर 530.10 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ था।


क्या कहते हैं बाजार के जानकार? शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक अप्रैल से जून 2022 की तिमाही के दौरान कंपनी ने जो ग्रोथ दर्ज की है, वह कंपनी के मर्जर और एक्विजिशन की वजह से है। विशेषज्ञों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला समर्थित ऑनलाइन गेमिंग कंपनी अभी भी अपने ऑर्गेनिक नंबरों में पीछे है।


नाज़ारा टेक्नोलॉजीज का समेकित शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ा। क्त1स्नङ्घ22 में नजऱा टेक्नोलॉजीज का लाभ 16.50 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है।


लक्ष्य मूल्य क्या है? - च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागडिया ने कहा, 'इस ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया है। साथ ही इस शेयर का 525 रुपये से 550 रुपये तक का मजबूत सपोर्ट जोन है। यह शेयर 650 रुपये से 670 रुपये तक पहुंच सकता है।


राकेश झुनझुनवाला के पास 65 लाख शेयर हैं - बड़ा बैल राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 65,88,620 शेयर हैं, जो नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के अप्रैल से जून 2022 की तिमाही के लिए शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार है। बेशक, शेयर 10.03 प्रतिशत है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports