मुंबई। जहां एक तरफ जहां विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं आज महानगर गैस लिमिटेड ने एक ऐसे फैसले की घोषणा की है जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 4 रुपये प्रति किलो की कमी की है। ये नई दरें आज आधी रात से प्रभावी होंगी।
महानगर गैस लिमिटेड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्राकृतिक गैस की कीमतों की समीक्षा के बाद सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपये प्रति किलो की कमी की है। इस कटौती के बाद मुंबई में सीएनजी 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति किलो पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।