खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन के मामले में 17 हाइवा सहित 1 लोडिंग मशीन जप्त

बलौदाबाजार/अर्जुनी – कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने कल मध्य रात्रि से आज शाम तक कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर कुल 17 हाईवा एवं एक लोडिंग मशीन जप्त कर ली गई है। जप्त मशीनों को कसडोल थाना के सुपुर्दगी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल में रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। परंतु इसके बावजूद इस रेत घाट में चोरी छिपे मध्य रात्रि के बाद रेत उत्खनन की शिकायत कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से छापामार कर उक्त वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। बल्दाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से से होने के कारण रेत वाहन उस जिले की ओर भाग जाते हैं। परंतु इस बार रात में ही खनिज विभाग की टीम ने महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए नाकेबंदी कर उक्त कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports