विश्व में कोरोना मृतकों की संख्या 8.97 लाख पार, अब तक 2.76 करोड़ संक्रमित



वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या 8.97 लाख से अधिक हो गयी है तथा लगभग 2.76 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 27579437 लोग संक्रमित हुए हैं और 897614 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 6327793 पर पहुंच गयी है और अब तक 189679 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 89706 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4370129 हो गया। वहीं इस दौरान 1115 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73890 हो गयी है। ब्राजील में अब तक 4,162073 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 127464 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1032354 पहुंच गई हैं तथा 17,939 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 691575 लोग संक्रमित हुए हैं और 29976 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 670181 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 21813 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 642860 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 68484 लोगों की मौत हो चुकी है।दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 640441 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15086 हो गयी हैं। स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 534513 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29594 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 500034 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10405 है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports