शेयर बाजार में तेजी का क्रम टूटा


मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार में आधा फीसदी से अधिक टूटने के बाद काफी हद तक वापसी करता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.38 अंक यानी 0.10 प्रतिशत उतरकर 38,369.63 अंक बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 11,308.40 अंक पर आ गया। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत फिसलकर 14,354.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट में 13,834.12 अंक पर रहा। दुपहिया और यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सुधार से ऑटो समूह का सूचकांक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। स्वास्थ्य समूह में लगभग डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर दो फीसदी अधिक लुढ़क गया। सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर पाँच फीसदी के करीब चढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक में तकरीबन तकरीबन सवा चार प्रतिशत की बढ़त देखी गई। अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.42 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत टूट गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports