देश में कोरोना रिकवरी दर 70 प्रतिशत के पार


नई दिल्ली। देशभर में एक दिन में पहली बार 56,110 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 70 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 70.38 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने बुधवार को कहा कि प्रभावी कंटेनमेंट रणनीति के साथ जांच की गति तेज करने और गंभीर रुप से बीमार कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित चिकित्सीय प्रबंधन से यह परिणाम सामने आया है। केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के समन्वित प्रयासों से दिन प्रतिदिन रिकवरी दर में बढ़ोतरी हो रही है। जुलाई के पहले सप्ताह में औसतन प्रतिदिन 15,000 कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे थे लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह में यानी आठ से 14 जुलाई के बीच कोरोना को मात देने वाले व्यक्तियों की औसतन संख्या बढ़कर 18,787 , 15 जुलाई से 21 जुलाई के बीच 21,874, 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच 32,595, 29 जुलाई से चार अगस्त के बीच 39,681 और अब पांच अगस्त से 11 अगस्त के बीच 50,426 को गयी है।
मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 11 अगस्त को कुल 56,110 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 70.38 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 16,39,599 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,963 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 23,29,638 हो गयी है हालांकि 11 अगस्त को 56,110 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 834 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में मात्र 4,019 की बढ़ोतरी हुई है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,43,948 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 11 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 10,014 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा ,आंधप्रदेश में 9,113, कर्नाटक में 6,473, तमिलनाडु में 6,005, उत्तर प्रदेश में 3,865, पश्चिम बंगाल में 3,067, बिहार में 2,621, तेलंगाना में 1,920, ओडिशा में 1,785, असम में 1,487, केरल में 1,426, राजस्थान में 1,339, गुजरात में 1,140 ,पंजाब में 1,055, मध्यप्रदेश में 922 , दिल्ली में 727, झारखंड में 651, जम्मू कश्मीर में 604, हरियाणा में 590, गोवा में 272, छत्तीसगढ़ में 226, त्रिपुरा में 182, पुड्डुचेरी में 177 और उत्तराखंड में 169 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports