स्कूल शिक्षा विभाग की सौगात ‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ कार्यक्रम विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एन्ड्राइड एप तैयार

 


गुगल प्ले स्टोर google play store से और इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cgschools.learningapp से भी डाउनलोड download  किया जा सकता है यह एप 

एप app के माध्यम ये ऑफलाईन  offline भी देखे जा सकेंगे डाउनलोड  download किए गए वीडियो और पाठ्यक्रम syllabus  से संबंधित कन्टेंट

एनपीन्यूज, रायपुर। कोरोना corona संकट काल में online study  ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिएपढ़ई तुंहर दुवारकार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ cggovt शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी nic ने मिलकर एक एन्ड्राइड एप Android app तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित content कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट  internet उपलब्ध नहीं हो, तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दूरस्थ rural aria अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। इस एप को गुगल प्ले स्टोर google play store से नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cgschools.learningapp  

          उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल bhupesh baghel ने स्कूलों के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में पढ़ई तुंहर दुवार की वेबसाइट लॉन्च की थी। ऑनलाइन शिक्षा की योजनापढ़ई तुंहर दुआरका लाभ लगभग 22 लाख बच्चों को मिल रहा है तथा 2 लाख शिक्षक-शिक्षिकाएं इस व्यवस्था से जुड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports