बारिश के चलते मुख्यमंत्री का जिला कलेक्टरों को अलर्ट


 आपदा प्रबंधन (disaster management)   संबंधी सभी आवश्यक उपाएं सुनिश्चित करने निर्देश

एनपीन्यूज, रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm Bhupesh Baghel) ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस (police) (superintendent)अधीक्षकों को सर्तक रहने के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ आदि पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी आवश्यक उपाएं सुनिश्चित करने को भी  कहा है।

      मुख्यमंत्री ने बारिश को देखते हुए प्रभावित इलाकों में यदि कहीं कोई क्षति हुई है तो उसका शीघ्र आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है बारिश को देखते हुए सभी नियंत्रण कक्ष पूरी तरह मुस्तैद ( alert)  रहे,  नदी-नालों के पानी पर निरंतर नजर रखी जाए, बारिश के दौरान जल जनित रोगों  को देखते हुए सभी आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों में water जल जनित रोगों, गैस्ट्रोएंटेराइटिस (gastroenteritis) और सर्पदंश ( snack bite )  आदि की दवाएं( madicen) और एंटीडोट (antidote)  की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। आपदा प्रबंधन दल मुस्तैद रहे और समय पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports