राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई


रायपुर । राज्यपाल सूश्री अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 100 से अधिक शहरी निकाय संस्था वाले राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को ‘सर्वाधिक स्वच्छ राज्य’ के पुरस्कार सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों को 14 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भविष्य में इससे बेहतर कार्य करेगा और स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में उच्चतम स्थान प्राप्त करेगा। साथ ही निरन्तर प्रगति करेगा।

उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त 2020 को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ को कुल 14 राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports